बीजेपी में किरण चौधरी की एंट्री से खफा हैं सांसद धर्मबीर सिंह! “आगे नहीं लड़ूंगा चुनाव”

बीजेपी में किरण चौधरी की एंट्री से खफा हैं सांसद धर्मबीर सिंह! “आगे नहीं
लड़ूंगा चुनाव”
हरियाणा में सियासी पारा सातवें आसमान पर है. एक तरफ कांग्रेस को बड़ा झटका देकर बीजेपी में
शामिल हुई किरण चौधरी को लेकर नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है. तो वहीं, सांसद धर्मबीर सिंह ने
इन सब के बीच एक बड़ा बयान जारी कर अगला चुनाव न लड़ने की बात कह दी है।
Haryana News 24: हरियाणा में कांग्रेस विधायिका किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी के भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन करने पर भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद बने चौधरी धर्मवीर सिंह की नाराजगी सामने आई है। बता दें कि धर्मवीर सिंह और किरण चौधरी को राजनीति में एक- दूसरे का धुरविरोधी माना जाता है। उन्होंने श्रुति चौधरी को भिवानी- महेंद्रगढ़ सीट से टिकट मिलने पर ही कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी।
भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने आज अपने बयान से सभी को हैरानी में डाल दिया है! उन्होंने कहा कि इस बार का ये चुनाव मेरा आखिरी चुनाव था। और इसके बाद मैं आगे चुनाव नहीं लडूंगा। उनकी इस नाराजगी को किरण चौधरी के बीजेपी ज्वाइन करने से जोड़कर देखा जा रहा है।
Haryana News 24: अपने बयान में धर्मबीर ने अपने किसी पारिवारिक सदस्य के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा ये उनकी मर्जी है कि वो चुनाव लड़े या ना लड़े। धर्मवीर सिंह ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। दूसरी ओर धर्मबीर को भी इस बार केंद्र में मंत्री पद की दौड़ में माना जा रहा था। मगर प्रदेश में भाजपा की गैर जाट राजनीति की वजह से वे पिछड़ गए और पंजाबी चेहरे खट्टर, गुर्जर समुदाय से कृष्णपाल गुर्जर और अहीर समुदाय से राव इंद्रजीत को मंत्री बना दिया गया। वहीं धर्मबीर सिंह जाट हैं।
वहीं, चौधरी धर्मबीर सिंह ने राव इंद्रजीत को राज्यमंत्री बनाए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे इलाके (महेंद्रगढ़ जिले के अहीरवाल) के लोगों में इस बात को लेकर केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी है कि राव इंद्रजीत को राज्यमंत्री बनाया गया है। जबकि लोगों को उम्मीद थी कि इस बार राव इंद्रजीत सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।