हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उठाया SYL के निर्माण का मुद्दा, पंजाब को झटका!
 
                हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उठाया SYL के निर्माण का मुद्दा!
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज अमृतसर में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंजाब क्षेत्र में सतलुज-यमुना लिंक नहर (एस.वाई.एल.) नहर का निर्माण कार्य पूर्ण करने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को मजबूती से रखा। मुख्यमंत्री ने पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणा के कॉलेजों को सम्बद्धता देने संबंधी विषय पर बात करते हुए कहा कि छात्र हित में हरियाणा के कॉलेजों को पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्धता का विकल्प दिया जाना चाहिए।

बैठक में 2001 और 2011 की जनगणना के मध्य डेटा देरी से जारी होने के मुद्दों पर बोलते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस दिशा में हरियाणा ने एक उल्लेखनीय पहल की है, जिसकी बदौलत जनसांख्यिकीय डेटा एकत्र करने और उपयोग करने के तरीके को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र नामक एक प्रगतिशील योजना शुरू की है। केवल आवधिक जनगणना डेटा पर निर्भर रहने के विपरीत, परिवार पहचान पत्र हमें वास्तविक समय में अद्यतन जनसांख्यिकीय डेटा प्रदान करता है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यों की साझा प्रगति के लिए विकास परियोजनाओं के सफल और त्वरित निष्पादन के लिए राज्यों के बीच सहयोग का माहौल स्थापित करना अति महत्वपूर्ण है।
            			
                
                        
	                    
 
                         
                                                          
                                                          
                                                         