IAS जिसका हर कोई है दीवाना! तबादला होते ही रो पड़ती है जनता!
हिमांशु लांबा, हरियाणा न्यूज 24
IAS जिसका हर है दीवाना, तबादला होते ही रो पड़ती है जनता, एक ऐसे डीसी जिसकी पूरे हिसार की जनता है दीवानी!
आपने अकसर बहुत से डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर देखे होंगे जो हमेशा अपने ही कामों मे व्यस्त रहते हैं जनता से उनका कोई लेना देना तक नहीं होता और ना ही वे जनता के किसी काम के होते हैं वो सिर्फ अपने और अपने परिवार के भविष्य को चमकाने के चक्कर में ही लगे रहते हैं लेकिन आज हम बात कर रहे हैं इसे डीसी मतलब डिस्ट्रिक कलेक्टर जो शुरुआत से ही जनता के हर कार्य में सहयोग दे रहे हैं और बिना किसी पद के भी समाज सेवा में अपना पूरा पूरा सहयोग देते आ रहे हैं। उनका नाम अशोक गर्ग है और वो 2020 से हिसार नगर निगम आयुक्त के पद पर काम कर रहे थे, लेकिन अब उनका तबादला रेवाड़ी में कर दिया गया है और वो एक ऐसे डीसी हैं जो हर समय अपने जिले के कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने हिसार नगर निगम आयुक्त रहते हुए भी कई अनूठे काम किए हैं जिसके कारण वो परदेशभर में चर्चाओं में रहें हैं और लगातार चर्चाओं में रहते आ रहे हैं। अशोक गर्ग में किसी के प्रति कोई द्वेष भावना नहीं देखी गई है और ना ही उनमें किसी प्रकार का कोई घमंड देखा गया है वह एक मध्यम वर्ग परिवार से संबंध रखते हैं और उन्होंने हर प्रकार की समस्याओं का सामना भी किया है। वो एक सभ्य और संस्कृतवान व्यक्ति हैं उन्होंने अपने क्षेत्र में हर समय अपना सहयोग दिया है।
सुनने में यह भी आया है कि जब अशोक गर्ग का तबादला हिसार से रेवाड़ी हुआ तो हिसार के लोगों की आंखों में आसूं दिखे गए हैं उनके प्रति लोगों का बहुत प्यार था वो हर किसी का सम्मान करते थे और लोगों के सभी कार्यों को करने में सक्षम रहते थे वो प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान भावना से देखते थे उनके लिए कोई छोटा कोई बड़ा नहीं था।
डीसी अशोक गर्ग ने हिसार जिले के लोगों का तो दिल जीत ही लिया था परंतु उनका तबादला होने के बाद उन्होंने रेवाड़ी जिले में अपना हर संभव सहयोग देकर पुरी जनता के दिलों पर भी राज कर लिया है। लोगों का कहना है कि उनके जैसा व्यक्ती हमने अपने जीवन में नही देखा है वो तो एक भगवान का रूप हैं। सभी का कहना यह है की ना तो उनकी टक्कर में कोई है और न ही कोई आएगा, हम सब अशोक गर्ग के काम से बहुत खुश हैं और हम आने वाले समय में भी इन्हें ही डीसी के रुप में देखना पसंद करेंगे।