इस सेंटर ने सबको किया हैरान! गारंटी के साथ मिलेगी सरकारी नौकरी।
विनय, हरियाणा न्यूज 24
एग्रीमेंट के साथ सरकारी नौकरी, बेरोजगारी खत्म, हरियाणा के इस सेंटर ने सबको किया हैरान!
सोनीपत का यह सीसीएस (CCS) कैंपस आज के दिन काफी ऊंची बुलंदियों को छू रहा है। केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि बाहर के विद्यार्थी भी पढ़ने के लिए यहां पर आते हैं। हर छह महीनों में यहां से सैकड़ों बच्चे कुछ ना कुछ बनकर ही निकलते हैं और अपने देश का नाम रोशन करते हैं। इस एकेडमी की सबसे खास बात “अगर नौकरी नहीं तो पैसे वापिस” है।
:लड़कियों की पढ़ाई पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट:
यहां पर लड़कियों को खास बढ़ावा दिया जा रहा है। एक छात्रा ने बातचीत के दौरान बताया कि हमारे परिजन हमें यहां पर भेजकर बिलकुल टेंसन फ्री हैं। सीसीएस कैंपस में विशेषकर लड़कियां इतनी सुरक्षित हैं कि उनके अभिभावकों को हॉस्टल को लेकर कोई चिंता ही नहीं रहती। इसके अलावा अन्य कॉचिंग सेंटरों की अपेक्षा उन्हें बहुत अच्छा स्टडी मैटेरियल तो मिल ही रहा है, साथ ही स्टाफ भी बच्चों के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करता है।
:अगर नौकरी नहीं लगी तो पूरी फीस वापिस:
संचालक दीपक मुकीमपुर ने बताया कि हम अपनी तैयारी सौ प्रतिशत गारंटी के साथ करवाते हैं। हमें अपने स्टाफ और उनकी कुशलता पर पूरा भरोसा है इसलिए हम अपने स्टूडेंट्स को पूरी गारंटी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक अनुभवी, कुशल व कर्मठ हैं, जिसके भरोसे ही हम 100 प्रतिशत नौकरी की गारंटी देते हैं l साथ ही उन्होंने श्रेणियों के बारे में बताते हुए कहा कि यहां पर CGL, MTS, HSSC, CHSC, UPSC, IPS, IAS आदि जितनी भी सरकारी नौकरियां हैं उन सब कि तैयारी करवाई जाती है, साथ में सभी डिफेंस ग्रुप्स जैसे एनडीए, एक्स ग्रुप, वाई ग्रुप कि भी तैयारी करवाई जाती है।
:यूपीएससी की तैयारी भी करवाता है यह संस्थान:
यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक है। जिसको पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है, और इस परीक्षा की पढ़ाई भी यहां पर उपलब्ध नहीं है। इसकी तैयारी करने के लिए बच्चों को अक्सर घर से बाहर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है। एक अध्यापक ने बताते हुए कहा कि यूपीएससी का एग्जाम एक उच्च दर्जे वाला एग्जाम है जिसकी तैयारी हमारा संस्थान गारंटी के साथ करवाता है। साथ-साथ यहां पर पुलिस, बैंकिंग, एनडिए, आइएएस, आइपीएस, जी, नीट की भी तैयारी करवाती है।
:फाउंडेशन बैच की उपलब्ता:
एक और अच्छी बात इस सेंटर की यह है कि यहां पर नौवीं से बहरवीं तक के बच्चों के लिए फाउंडेशन बैच की सुविधा उपलब्ध है। फाउंडेशन बच्चों का वीक पॉइंट होता है, इनका कहना है कि अगर बच्चा एक बार यह बैच क्लियर कर लेता है तो बाद में वह किसी भी जॉब की तैयारी आसानी से कर सकता है। एक अध्यापक ने बताया कि ज्यादातर बच्चे यहां पर सरकारी स्कूलों से पढ़े हुए हैं तो हमारा सबसे ज्यादा फॉक्स इनके बेसिक पर ही होता है ताकी सभी विद्यार्थी अच्छे से टॉपिक को समझ पाएं और परीक्षा में अच्छा प्रर्दशन कर सकें ।
:बच्चों की सुरक्षा:
बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर भेजते समय सबसे बड़ी बात आती है बच्चे की सुरक्षा । यहां के अध्यापकों ने बताया कि सभी बच्चे स्टाफ की निगरानी में रहते हैं और अगर पांच मिनट के लिए भी बच्चा हॉस्टल से बाहर जाता है तो सबसे पहले उसके घर पर बात की जाती है अगर वो इजाजत देते हैं तो ही बच्चे को बाहर भेजा जाता है । यहां पर लड़कों और लड़कियों के अलग-अलग हॉस्टल हैं। सभी प्रकार से बच्चों कि सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है।