इस गोल्डन गर्ल का चोट से छूटा खेल, पिता रोगी और मां करती है मजदूरी।
 
                विनय, हरियाणा न्यूज
हरियाणा की गोल्डन गर्ल निधि रंगा का चोट के कारण छूटा खेल, पिता रोगी इलाज के नहीं पैसे, मां करती है मजदूरी।
विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं और कुछ लोग
परिस्थ्िितयों का डटकर सामना करते हैं और इतिहास रच देते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया हैं इस बेटी निधि ने। दरअसल हम बात कर रहे हैं रोहतक जिले में महम विधानसभा के गांव चांदी में रहने वाली गोल्डन गर्ल निधि के बारे में जो एक सत्रह साल की लडकी है और बाहरवी कक्षा में पढ़ती है पढ़ाई के साथ-साथ निधि वुशु की भी अच्छी खिलाड़ी है और वो इस खेल में काफी सारे मेडल भी प्राप्त कर चुकी है।
 चोट के कारण छूटा खेल
चोट के कारण छूटा खेल
निधि वुशु में काफी अच्छा खेलती है और एक दिन ऐसे ही वुशु का अभ्यास करते हुए निधि के घुटने में चोट आ गई। काफी दिन निधि ने चोट की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन चोट का दर्द कम न होने के कारण वो चिंतित हो गए उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने बताया कि यी हड्डी की चोट है और इसका ऑपरेशन होगा लेकिन निधि के परिवार के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वो लोग निधि का इलाज करवा सकें। निधि के घर में आय का साधन केवल निधि की मां है जो पूरा दिन मजदूरी करके अपने घर का गुजारा करती है। निधि की चोट को एक साल का समय हो चुका है जिससे उसे काफी तकलीफ का सामना करना पडता है और उसका खेल और पढ़ाई सब रूका हुआ है।

पिता है मानसिक रोगी
निधि के पिता पहले एक दर्जी का काम करके अपने परिवार का पालन-पोशन करत थे, लेकिन अब वो काफी साल से मानसिक रोगी हैं उनकी मानसिसक बबीमारी का इलाज चलता है लेकिन इलाज के लिए पैसे ना होने के कारण उन्हें अपना इलाज बीच में ही छोडऩा पड़ा  इलाज बीच में छोडऩे के कारण अब वो कई बातों को भूल जाते हैं। निधि के पिता ने बताया कि अब वो कोई काम नहीं कर पाते और निधि भी ज्यादा चल नहीं पाती। उन्होंने बताया कि अब उनकी रोटी की व्यवस्था निधि की मां पूरा दिन मेहनत- मजदूरी करके  करती है। जिस वजह से निधि की मां को भी काफी कष्ट सहने  पड़ते हैं।

बारिश में घर गिरने का खतरा
जैसा की आपने ऊपर पढ़ा कि निधि का घर काफी ज्यादा गरीब है। आपको बताते चलें कि उनका घर काफी साल पुराना है जिस वजह से उनके घर की दीवारें और छत बिलकुल कमजोर हो गई हैं। जब भी बारिश का मौसम आता है तो उन्हें अपने घर के गिरने का खतरा रहता है और इसी डर के कारण वो ज्यादातर घर से बाहर आंगन में रहते हैं और उन्होंने अपना सारा सामान भी एक ही कमरे में रखा है।

निधि ने बातचीत में बताया कि वह अच्छा वुशु खेलती है और उसने काफी मेडल भी जीते हैं। उसने कहा कि वो अपने लिए नहीं बल्कि अपने देश के लिए खेलना चाहती है ताकी उसके देश का नाम ऊंचा हो और सभी देशों से आगे हमारा भारत देश हो। दुनिया में ऐसे बहुत कम ही लोग देखने को मिलते हैं जो अपने देश के बारे में इतना सोचें और मेहनत करे औैर निधि तो अपने घर की ऐसी हालत होते हुए भी देश के बारे में इतना सोचती है।

 
                         
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         