गरीब बाप की बेटियों का तहलका, मजदूर पिता की बेटियों ने खेल और पढ़ाई में रचा इतिहास!
विनय, हरियाणा न्यूज 24
हरियाणा की छोरियां आज हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही हैं। हमारी आज की कहानी है हरियाणा की एक ऐसी ही बेटी के बारे में, जिसने आज सबका सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम के पास पटोदी विधानसभा के खोड़ गांव में एक गरीब किसान की 5 बेटियां हैं। एक बेटी का नाम है रिया जिसने अभी JEE एडवांस्ड की परीक्षा पास की है। रिया ने बताया कि उसके लिए यह करना काफी कठिन काम था और इस परीक्षा को पास करने के लिए उसे बहुत संघर्ष करना पड़ा है क्योंकि उनके पिता काफी गरीब हैं और उसकी चार बहनें और भी हैं उनका भी खर्चा होता है और मेरी पढ़ाई पर भी बहुत ज्यादा खर्च होता है। इसी के चलते रिया के चाचा ने और जो रिया के स्कूल के मैनेजर थे उन्होंने उनका काफी सहयोग किया है। रिया ने बताया कि उसके स्कूल के मैनेजर सिर ने उसकी एडमिशन फीस के अलावा और कोई भी मासिक फीस नहीं ली है और उनके घर के हालातों को उप देखते हुए JEE की कोचिंग में भी काफी छूट दिलाई है। रिया ने कहा कि उसने भी इस परीक्षा के लिए दिन रात मेहनत की है वो दिन में 17 से 18 घंटे पढ़ाई किया करती थी। रिया ने यह भी बताया कि उसके परिवार ने उसे पढ़ाई हेतु कभी भी पैसों की कमी महसूस नहीं होने दी।
रिया की चार बहनें हैं वो गांव के अखाड़े में कुश्ती खेलती हैं। उन बेटियों ने बताया कि उनके पास ज्यादा अच्छी डाइट नहीं है और कोच की भी अच्छी सुविधा नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी वो कुश्ती में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और खूब लगन से मेहनत करती हैं। एक बेटी ने बताया कि उन्होंने खेलो में काफी इनाम जीते हैं और कुश्ती में उसने डिस्ट्रिक लेवल में गोल्ड मेडल हासिल किया है व अब स्टेट लेवल पर ट्रायल देना चाहती है। वहां पर मौजूद गांववासियों ने बताया कि हमारे अखाड़े में फिलहाल 35 से 40 बच्चे खेलने के लिए आते हैं और जल्द ही हम लोग यहां पर अच्छी डाइट और अच्छे कोच की सुविधा उपलब्ध करवा देंगे।