इस युवा की अनोखी स्कीम, अब हर जाट बनेगा करोड़पति!
विनय, हरियाणा न्यूज 24
आज हम आपको जिस सक्श के बारे में बताने जा रहे हैं उनका नाम है दीप सिसाय। यह एक ऐसे नौजवान हैं जिसकी सोच बहुत अच्छी है, ऊंची सोच है व समाज को आगे ले जाने वाली सोच है। दीप सिसाय ने कहा कि हमारा जो जाट समाज है वो बहुत बड़ा निर्माता समाज है फिर चाहे वो सेना में फौजीयों की बात हो, खेलों में मेड़ल लाने की बात हो या खेतो में मेहनत करके सबसे ज्यादा अनाज उगाने की बात हो हमारा समाज सबसे आगे है, लेकिन हमारी मेहनत का श्रेय व्यापारी लोग लेते हैं।
आज समाज जिस तरह से बदल रहा है और प्रगति कर रहा है इसमें जो समय और समाज के साथ खुद को नहीं बदलेगा वो हमेशा के लिए पीछे रह जाएगा जैसे कि एंबेसडर कार मार्केट से गायब हो चुकि हैं क्योंकि वो समय के साथ खुद को नहीं बदल सके। हमें भी अपनी आने वाली पीढ़ी के रोजगार के लिए समय के साथ बदलना पड़ेगा और हमें नौकरी के पिछे नहीं भागना है बल्कि हमें नौकरी देने वाला बनना है। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को चौधरी छोटूराम जी के जन्मदिन पर दिल्ली में हम एक बहुत बड़े जाट बिजनेश कार्यकम्र करेंगे जहां पर देश-विदेशों से काफी संख्या में बिजनेशमैन आएंगे और वो बताएंगे कि कौन से वो अवसर और दायरे हैं जिनसे हम अपने समाज के बच्चों के सीख देके उनको भी व्यापारी बना सकते हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए रोजगार सुनिश्चित कर सकते हैं।
दीप सिसाय जी ने बताया कि मैं वर्ष 2010 में गुडग़ांव आया था यहां मैने छोटा सा व्यापार शुरू किया था तो मुझे उसमे बहुुत कठिनाइयां आइ मुझे कोई अच्छी व्यवस्था नहीं मिली मुझे यह सारा काम सीखते-सीखते दस साल लग गए। मैं सोचता हूं कि मेरी कौम का कोई भी नया साथी आता है और व्यापार करना चाहता है तो उसको इतनी परेशानी ना झेलनी पड़े उसको दस साल तक इंतजार ना करना पड़े मैं उसको मेरी सीख दू और ग्याहरवें साल से उसका व्यापार शुरू हो।