NEET: अहीरवाल की एक और बेटी का धमाका! गांव की पहली लड़की MBBS, रचा इतिहास!
विनय, हरियाणा न्यूज 24
हाल ही में नीट परीक्षा का रिजल्ट आया है और एक बार फिर से महेंद्रगढ़ जिले के बच्चों ने पूरे देश में धमाका मचा दिया है। महेंद्रगढ़ जिले की बेटियों ने एक बार फिर पढ़ाई के क्षेत्र में जीत का परचम लहरा दिया है। महेंद्रगढ़ की एक बेटी तनिष्का यादव ने जहां देश भर में टॉप किया वहीं एक और बेटी ने भी नीट परिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके अपने परिवार के साथ-साथ पूरे जिले और अपने राज्य का नाम भी रोशन किया है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं महेंद्रगढ़ जिले की बेटी नैंसी की जो एक साधारण से परिवार कि बेटी है । नैंसी के पिता का नाम महेश कुमार है जो सर्व कर्मचारी जिला संघ के सचिव हैं। नैंसी की मां सरकारी अध्यापिका हैं। नैंसी की माता जी का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो पाया तो उसी समय नैंसी ने ठान लिया की मां का सपना अब मुझे पूरा करना है जो उसने कर दिखाया है।
नैंसी ने पहली बार में थोड़े कम अंक लिए थे क्योंकि उस समय पर कोरोना काल था उस वजह से ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ी तो ऑनलाइन पढ़ाई में कुछ कसर रह गई इसलिए नैंसी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। माता-पिता ने एक बार फिर से प्रयास करने के लिए कहा वो बोले कि अगर तुम इतने अंक ले सकती हो तो अगली बार इससे भी अच्छा कर सकती हो।
कठिन परिश्रम व गुरुजनों के आशीर्वाद से मुकाम हासिल करने वाले बेटी की सफलता पर परिवार व दोस्त खुश हैं। नैंसी अपनी सफलता का श्रेय पूरे परिवार के साथ सबसे ज्यादा अपने माता-पिता को देती है। सोनू ने कहा कि उसका बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था जिसकी तैयारी के लिए माता-पिता ने काफी सहयोग किया। नैंसी ने कहा कि मां-बाप भी अच्छे पढ़े लिखे हैं और मुझे भी खूब पढ़ाया है।
सोनू के पिता ने बताया कि यह हमारी बेटी की कड़ी मेहनत का नतीजा रहा कि उसे सफलता प्राप्त हुई है। मैं अपनी बेटी पर आज काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। साथ ही गांव के लोगों में काफी खुशी माहौल है। फोन पर गांव वालों की बधाइयां मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी अपने बच्चों पर यह दबाव
नही बनाया है कि तुम्हे डाक्टर नही इंजीनियर बनना है। बेटी का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना है तो उसके सपना को पूरा करने के लिए हम हमेशा तैयार रहे हैं।