मसूरी में हरियाणा वालों का तहलका, 5 स्टार होटल, पहाड़ों में देगा फ्री जैसी सुविधा, जन्नत के नजारों के साथ…
मसूरी भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक पर्वतीय नगर है, यह उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है। उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन पहाड़ों की रानी के नाम से भी बहुत प्रसिद्ध है और यह एक रोमांटिक हिल स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है। देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, मसूरी उन स्थानों में से एक है जहां लोग बार बार घूमने के लिए आते हैं। घूमने-फिरने के लिए जाने वाली प्रमुख जगहों में से यह भी एक प्रमुख स्थान
है। आपने इस हिल स्टेशन के बारे में जरूर सुना होगा। उत्तराखंड की देव भूमि में बसा हुआ यह एक बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है। हर साल पर्यटक गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए दूर-दूर से आते हैं। प्रकृति प्रेमी के लिए मसूरी किसी स्वर्ग, से कम भी नहीं है।
इस रेस्टोरेंट का नाम है- द टाउन हेडक्वार्टरस, इसके मालिक काला छारा हरियाणा के झझर जिले के रहने वाले हैं। यह रेस्टोरेंट उत्तराखंड के प्रमुख प्रर्यटक स्थल मसूरी के गांव भट्टा फॉल पर स्थित है।
- होटल की खिड़की से मसूरी का नज़ारा:
मसूरी में आपको एक से बढ़कर एक आलीशान होटल और कैफे मिलते हैं, लेकिन इस रेस्टोरेंट की बात ही अलग है क्योंकि यहां की खिड़की से जो नजारा मिलता है वो बहुत ही खुबसूरत है। एक बार जब कोई यहां पर आता है तो वो चाहकर भी यहां के पहाड़ों की खूबसूरती को भुला नहीं पाता। यहां पर हर पांच मीनट में बादलों की धूंध लग जाती है और हर पांच मीनट में पहाड़ों का दृश्य बिलकुल साफ हो जाता है।
- रेस्टोरेंट की सुविधाएं:
यहां पर आपको कैफे, रेस्ट्रो और रूम्स की सुविधा उपलब्ध होती है। यहां पर सभी कुक बाहर से आए हुए हैं और सभी कुक अच्छे से प्रशिक्षित हैं और यहां का खाना काफी स्वादिष्ट है। रेस्टोरेंट के मालिक काला छारा का कहना है कि हमारा खाना जो एक बार खा लेता है वो उसे बार-बार यहां की याद दिलाता रहता है।
- यहां मिलता है हर तरह का खाना:
यहां पर नजारों के साथ-साथ खाना भी बहुत अच्छा और तरह-तरह का मिलता है। आपको इस रंस्टोरेंट में गढ़वाली फुड, चाइनीज फुड, हरियाणा-पंजाब स्पेशल फुड़ सब यहां मिलते हैं और साथ ही यहां पर 70 तरह की मैगी मिलती हैं। मटर-पनीर, सादी सब्जी-रोटियां और जो भी डिस हैं वो सब आपको यहां पर देखने को मिलती है।
- 5 स्टार रूम्स सुविधा:
काला छारा जी ने बताया कि हमारे यहां फिलहाल बारह रूम्स उपलब्ध है और बाकी रूम्स भी अभी पूरे नहीं हुए हैं उन्में निर्माण काम जारी है वो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे। रूम्स में सुविधा की बात करें तो इनमें सफाई पर काफी गौर किया गया है। सभी रूम्स सुविकसित हैं इनमें एक डब्ल बैड, बाथरूम, टीवी और एक मोबाईल भी दिया गया है जिससे आपको बार-बार ऊपर-नीचे जाने की जरूरत नहीं है बस एक कॉल करे और वेटर आपके पास आ जाएगा। सभी रूम्स में एक बालकनी दी गई है जहां से पहाड़ों का बहुत ही अच्छा नजारा मिलता है जिसको देखकर दिल को आनंद मिलता है।
इस रेस्टोरेंट के बिलकुल पास में ही केबल कार, पैराग्लाइडिंग और सभी तरह के झूले हैं जहां पर काफी लोगों की भीड लगी रहती है। मसूरी समुद्र तल से 2005 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मसूरी उत्तर-पूर्व में बर्फ की रेंज, दून घाटी का शानदार दृश्य और दक्षिण में शिवालिक पर्वतमाला के शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है। रात को यहां का मार्केट बिलकुल चमचमाता हुआ और बहुत शानदार लगता है अगर आपको खरीददारी नहीं भी करनी तब भी आपको यहां के मार्केट में पैदल चलने में भी बहुत मज़ा आएगा।
Please share details regarding tarriff etc… Is this property available for long stay
Very nice share ur no and some pics also with me