SC/ST एक्ट केस दर्ज होने से तनाव में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम!
पलवल: हरियाणा के पलवल जिले के होडल क्षेत्र स्थित गांव बनचारी में चोरी के एक मामले से शुरू हुआ विवाद अब एक बुजुर्ग की मौत और भारी जनाक्रोश में बदल गया है। एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे और कथित प्रताड़ना के चलते 59 वर्षीय राजेंद्र की मौत के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

- विवाद की शुरुआत और चोरी का आरोप:
गांव के पूर्व सरपंच के अनुसार, इस पूरे विवाद की जड़ कुछ दिन पहले हुई एक घटना है। बाल्मीकि समाज के तीन युवक गांव में घूम रहे थे, जिनमें से एक रात के समय ब्राह्मण परिवार के घर में घुस गया। शोर मचने पर परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इस घटना के बाद दूसरे पक्ष द्वारा ब्राह्मण परिवार के खिलाफ एससी/एसटी (SC/ST) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
- परिजनों के गंभीर आरोप और मानसिक तनाव:
मृतक राजेंद्र के परिजनों का आरोप है कि पुलिस और मुकदमे के दबाव ने उनके परिवार को मानसिक रूप से तोड़ दिया था। परिजनों का दावा है कि मुकदमे के बाद समझौते के नाम पर उनसे 40 लाख रुपये की भारी-भरकम राशि मांगी जा रही थी। लगातार मिल रही धमकियों और ‘झूठे’ केस की बदनामी के कारण राजेंद्र गहरे सदमे में थे, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि शिकायतकर्ता जितेंद्र चंदेलिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुराने मुकदमे को रद्द किया जाए।

- पुलिस की कार्रवाई और आश्वासन:
घटना के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिसके बाद डीएसपी साहिल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और उनकी शिकायत के आधार पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है। पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में स्थिति पर नजर रखने और दोषियों को न बख्शने की बात कही है।
