ACB की बड़ी कार्रवाई: पलवल में पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार!
HaryanaNews24- पलवल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी नवीन डागर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत, पलवल में विजिलेंस ब्यूरो (एंटी करप्शन ब्यूरो – ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी, जिसकी पहचान नवीन डागर के रूप में हुई है, को शिकायतकर्ता से ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह कार्रवाई पलवल शहर में की गई, जिससे राजस्व विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

- क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, पलवल के सल्लागढ़ निवासी मुकेश ने विजिलेंस टीम को आधिकारिक शिकायत दी थी। मुकेश का आरोप था कि उसके एक प्लॉट की पुरानी म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) चढ़ाने के एवज में पटवारी नवीन डागर ने उनसे रिश्वत की मांग की थी। शुरुआत में, पटवारी ने इस काम के लिए एक लाख रुपये की भारी-भरकम राशि मांगी थी, लेकिन काफी मोलभाव के बाद सौदा ₹30,000 में तय हुआ।
- विजिलेंस का जाल और गिरफ्तारी:
शिकायत मिलने के बाद, विजिलेंस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक सुनियोजित योजना बनाई। टीम ने शिकायतकर्ता मुकेश को ₹30,000 के नोट दिए, जिन पर पहले से ही एक विशेष केमिकल लगाया गया था। जैसे ही पटवारी नवीन डागर ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ली, मौके पर पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा। टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी के हाथ धुलवाए, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हुई।

- पूछताछ जारी
आरोपी पटवारी नवीन डागर मूल रूप से स्यारौली गांव का निवासी है और उसकी तैनाती पलवल शहर के सर्कल में थी। गिरफ्तारी के बाद, एसीबी की टीम पटवारी को अपने साथ ले गई और मौके पर ही उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी है। विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को उजागर किया है।
