हरियाणा में फर्जी सरकारी दफ्तर बनाकर ग्रामीणों से लाखों की ठगी, हिसार का मुख्य आरोपी गिरफ्तार!

मुख्य आरोपी/हेड: इस फर्जी कार्यालय का हेड हिसार का रहने वाला राममेहर नामक व्यक्ति है, जो खुद को भारत सरकार का अधिकारी बताता था।
कार्रवाई: पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक शिकायत के बाद कार्यालय पर छापा मारा।
जब्त सामान: पुलिस ने कार्यालय के बाहर खड़ी एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी जब्त की, जिस पर नीली बत्ती लगी थी और “भारत सरकार” व “चीफ डायरेक्टर” लिखा हुआ था।

धोखाधड़ी का तरीका: यह कार्यालय लोगों से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना और लाडो योजना के नाम पर रजिस्ट्रेशन के लिए 1100 रुपये फीस ले रहा था।
स्थिति: कार्यालय में महिला स्टाफ तैनात मिला, लेकिन वे पंजीकरण या सरकारी अनुमति से संबंधित कोई दस्तावेज़ नहीं दिखा सके। समाज कल्याण विभाग के पास भी इस संस्था का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।
वर्तमान स्थिति: पुलिस ने कार्यालय को सील कर दिया है और राममेहर व अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है। पुलिस को कुछ मुहरें और ई-मेल भी मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है।
