अमेरिका में 9 महीने जेल काट लौटा युवक, 58 लाख रूपये, घर, जमीन, पशु सब बिका!
HaryanaNews24: चरखी दादरी के रानीला गांव के अंकित ने 58 लाख रुपये की ठगी का खुलासा किया है। घर के हालात ठीक न होने और विदेश में कमाई के लालच में उसने जमीन, फसल और भैंस बेचकर पैसे जुटाए। एक व्यक्ति ने उसे अमेरिका भेजने का झांसा दिया। अंकित को डोंकियों ने कई देशों में घुमाया, जबरन भूखा-प्यासा रखा और मारपीट की। अंत में वह अमेरिका पहुंचा, जहां पुलिस ने पकड़कर 9 महीने जेल में रखा। हाल ही में वह वापस घर लौटा है।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज:
पीड़ित अंकित ने बौंद थाना में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। बौंद पुलिस ने मामले को आर्थिक अपराध इकाई को ट्रांसफर कर दिया है। बौंद थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि “विदेश भेजने और नौकरी लगाने के नाम पर पैसे की ठगी करने, मानव तस्करी, इलीगल इमीग्रेशन, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना मामले में पुलिस ने करनाल जिले के तीन और पानीपत जिले के दो लोग, कुल 5 नामजद लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।”

पैसों के लालच में उसके साथ की मारपीट:
हरियाणा न्यूज 24 के साथ बातचीत में अंकित ने बताया कि ” उसकी मुलाकात करनाल जिला निवासी एक युवक के साथ हुई और उसे लीगल तरीके से विदेश में पैसा कमाने का झांसा दिया। दोनों के बीच 30 लाख में वर्क परमिट पर अमेरिका भेजने का मामला तय हो गया। अंकित ने बताया कि डोंकी द्वारा उसे ब्राजिल, बोलविया, बोलविया पेरू, इक्वाडोर, कोलम्बीया, पनामा, मैक्सीको सहित कई देशों में चक्कर कटवाया गया। डोंकियों ने पैसों के लालच में उसके साथ मारपीट की।”
अंकित ने बताया कि “बंदूक की नोक पर मुझे बंधक बनाकर कमरे में कई दिनों तक भूखे-प्यासे रखा गया। रात को घने जंगलों, पहाड़ी और अन्य रास्तों से उनको घुमाया गया। इसी दौरान उसे पुलिस ने पकड़कर 9 महीने तक वहीं जेल में रखा। किसी तरह घर से पैसे लेकर कानूनी तरीके से 31 अगस्त उसे वापिस इंडिया डिपोर्ट कर दिया गया।
