पहले से पेंशन ले रही इन महिलाओं को भी मिलेंगे 2100 रूपये प्रतिमाह?

- शर्तों के बाद कौन-सी महिलाएं हो गई लाडो लक्ष्मी योजना से बाहर? जानिए!
Haryana News 24: हरियाणा सरकार द्वारा लाडो लक्ष्मी योजना लांच कर दी गई है और एक नवंबर से महिलाओं को इस योजना का लाभ 2100 रुपए प्रतिमाह मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि सरकार ने इसके लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की हैं। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हरियाणा की वे महिलाएं जिनकी उम्र 23 वर्ष या अधिक है, इस योजना की पात्र होगी। इसके अलावा लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय भी 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। जो महिलाएं अन्य राज्य से शादी के बाद हरियाणा में पिछले 15 वर्षों से रह रही हैं, वे भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
हरियाणा सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जो महिलाएं पहले से बुढ़ापा पेंशन, विधवा आर्थिक सहायता, दिव्यांग पेंशन, लाडली सोशल सिक्योरिटी या किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ उठा रही हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। सरकारी विभाग, स्थानीय निकाय या सरकारी संस्थानों में पार्ट-टाइम या फुल-टाइम नौकरी करने वाली महिलाएं, जिनके परिवार की आय 1 लाख रुपये से अधिक हो, उन्हें भी योजना के दायरे से बाहर किया गया है। सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ गंभीर बीमारियों से जूझ रही महिलाओं को दूसरी योजनाओं का लाभ मिलने के बावजूद ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ में शामिल किया गया है। इनमें कैंसर, रेयर डिजीज, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया से प्रभावित महिलाएं शामिल हैं।
सरकार के अनुमान मुताबिक बताते चलें कि हरियाणा में 80 लाख महिलाएं 18 से 60 साल की आयु वर्ग में हैं लेकिन लाडो लक्ष्मी योजना के नियमों और शर्तों के बाद करीब 20 लाख महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगी।