हरियाणा का अनोखा गांवः लोगों ने घर बैठे चुनी पूरी पंचायत, नहीं हुए चुनाव
 
                
- बाढ़ड़ा जैसे बड़े गांव का भाईचारा व एकता देख अफसर भी हैरान
- बिना मतभेद, सर्वसम्मति से चुने 18 पंच और एक सरपंच
Haryana News 24 : हरियाणा में लोकसभा-विधानसभा चुनाव की तरह ही पंचायती राज चुनाव भी विशेष महत्तव रखते हैं। प्रदेश की पंचायतों को छोटी सरकार भी कहा जाता है, जो इनके महत्तव को और बढ़ा देता है। इसलिए आज की चर्चा बेहद खास होगी क्योंकि आपको एक ऐसे बड़े गांव के बारे में बतायेंगे जहां गांववालों ने मिलकर बिना किसी मतभेद घर बैठे पंचायत को चुन लिया। आपको बता दें कि हरियाणा प्रदेश के जिला चरखी दादरी के गांव बाढ़ड़ा को पंचायत से नगर पालिका बना दिया गया था परंतु ग्रामीणों को ये फैसला मंजूर नहीं था। लोगों के विरोध और लंबे संघर्ष के चलते सरकार को अपना फैसला वापिस लेना पड़ा और इसे दोबारा पंचायत का दर्जा दे दिया गया। हरियाणा में हुए पंचायती राज चुनाव के लगभग 3 साल बाद अब बाढ़ड़ा में भी चुनाव होने थे लेकिन उससे पहले ही गांव के लोगों ने एक बार फिर भाईचारे व एकता का परिचय देते हुए बड़ा फैसला ले लिया। ग्रामीणों ने बिना चुनाव के ही सर्वसम्मति से पंचायत चुनने का निर्णय करते हुए 18 पंच व एक सरपंच बना दिए। सीधे शब्दों में कहे तो पूरे पंचायत प्रतिनिधि मंडल का चयन गांव के लोगों ने घर बैठे ही कर दिया। इससे ना केवल पूरे हरियाणा में बाढ़ड़ा की चर्चा हो रही है बल्कि जमकर तारिफ भी की जा रही है। बाढ़ड़ा में लंबे संघर्ष व इंतजार के बाद पंचायत चुनाव पर ऐसा फैसला ऐतिहासिक माना जा रहा है। इसको लेकर नवनिर्वाचित पंच-सरपंच व गांव के लोगों का क्या कहना है, जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…

 
                         
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         