राहुल ने हुड्डा, सैलजा, सुरजेवाला को बिठाया घर, बोले – संगठन में दखल अंदाजी बर्दाश्त नहीं!

Haryana News 24 : बीते दिन हरियाणा कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी पार्टी में जान डालने का काम कर गए। कुछ नेताओं को छोड़ तमाम नेता-कार्यकर्ता बरसात की तरह राहुल गांधी का इंतजार कर रहे कि वो आयेंगे और हरियाणा कांग्रेस का बेड़ा पार लगायेंगे। राहुल ने भी ठीक ऐसा ही फैसला कर दिया, जिसके बाद बड़े चैधरियों के चेहरे लटके हुए हैं। मुख्यालय से राहुल ने ऐलान कर दिया कि संगठन बनाने का काम केंद्रीय कमेटी व प्रदेश कमेटी के जिन पर्यवेक्षकों को सौंपा गया है वो खुद देखेंगे, किसी भी बड़े नेता का इसमें कोई रोल नहीं होना चाहिए। यानि अगर कोई बड़ा नेता पर्यवेक्षक के काम में बाधा डालने का काम करेगा या अपने चहेतों को संगठन में शामिल करवाने की कोशिश करेगा तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ऐसे में कांग्रेस में बड़े चैधरी यानि भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला की मनमानी नहीं चल पाएगी, जिस वजह से उनके चेहरे मुर्छा गए हैं। इसी के साथ इन सभी बड़े चैधरियों को दो टूक शब्दों में नसीहत देने का काम भी राहुल गांधी ने कर दिया। मीटिंग के दौरान क्या कुछ हुआ, जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें….