रेवाड़ी में IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, मौक से नकदी बरामद!

Haryana News 24: हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार की रात सिटी पुलिस ने तोपचीवाड़ा मोहल्ला में रॉयल चेलेंज बैंगलोर व पंजाब किंग के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि तोपचीवाड़ा निवासी राजकुमार अपने मकान में कमिशन बेस पर सट्टा खिलवाता है। उसके मकान में बल्लूवाड़ा निवासी पवन कुमार उर्फ भोलू, बास सिताबराय निवासी संदेश उर्फ शेरू व बालासराय निवासी आशीष गौड़ रॉयल चेलेंज बनाम पंजाब किंग के बीच चल रहे IPL मैच पर सट्टा लगा रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने SP से सर्च वारंट लेकर राजकुमार के मकान पर दबिश दी। इस दौरान संदेश व राजकुमार मकान के ऊपर कमरे में सट्टा खिलाते हुए पाए गए। आरोपी लैपटॉप और मोबाइल फोन से सट्टा खिला रहे थे। तीनों आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, 10 मोबाइल व सट्टे के 8400 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार गुरुवार के मैच में लैपटॉप में लगभग 9.92 लाख रुपये का हिसाब मिला है, जबकि सात मैचों का हिसाब 23.58 लाख पाया गया है। पुलिस ने मकान के बाहर खड़ी दो स्कूटी भी कब्जे में ले ली।