हरियाणा CM हाउस और सचिवालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मची अफरातफरी
चंडीगढ़ पुलिस को एक थ्रेट कॉल मिली है जिसमें हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद से हरियाणा सचिवालय में CISF, हरियाणा पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस और सीआईडी सतर्क हो गई है।
हरियाणा सचिवालय और सीएम हाउस में दोपहर 4 बजे धमकी भरी कॉल आई है। इस सूचना से अफरातफरी मच गई और तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस, सुरक्षाकर्मी, सिविल डिफेंस की टीमें, और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और पूरी इमारत को सुरक्षा घेरे में लेकर सर्च अभियान चलाया गया।