सोनीपत में 40 हजार की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार, ACB ने की सख्त कार्रवाई!

Haryana News 24: सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एनफोर्समेंट ब्यूरो के ASI मुकेश को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायत मिलने पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके कंप्यूटर ऑपरेटर को भी हिरासत में लिया है। मामले को लेकर देर रात तक ACB की टीम जांच कर रही थी।
गांव बैंयापुर के एक किसान ने खेत की जमीन पर मकान बना रखा था। इस निर्माण को लेकर जिला योजना अधिकारी (डीपीओ) ने किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया था।

मुकदमा निपटवाने के नाम पर एनफोर्समेंट ब्यूरो में तैनात एएसआई मुकेश ने पीड़ित किसान से 40 हजार की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इस संबंध में शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी, जिसके बाद टीम ने आरोपित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के कम्प्यूटर ऑपरेटर पारस को हिरासत में लिया गया है। ASI मुकेश के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल एसीबी आरोपित के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
