भारत में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, अब तक इतने केस पॉजिटिव?

Coronavirus Asian flu ncov over Earth background and its blurry hologram. Concept of cure search and global world. 3d rendering toned image. Elements of this image furnished by NASA
भारत में कोरोना ने फिर दस्तक दे दी है। कोरोना का खतरा फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। इस का प्रकोप एशियाई देशों में सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। बीते दिन 22 मई तक देश में करीब 257 एक्टिव केस हैं। दुनिया के कई हिस्सों में जिस तरह से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहा है जिससे स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बचाव के लिए उपाय करते रहने की सलाह दी है।
भारत में 12 मई से 19 मई के बीच सप्ताह में 164 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जिससे देश में कुल सक्रिय मामले 257 हो गए। केरल में सबसे अधिक 95 मामले हैं, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 69 मामलों की वृद्धि है। इसके बाद तमिलनाडु में 66 और महाराष्ट्र में 56 मामले हैं।
मेडिकल रिपोर्ट्स पर गौर करें तो पता चलता है कि दुनियाभर में एक बार फिर से बढ़ते संक्रमण के मामलों के लिए ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स को ही जिम्मेदार माना जा रहा है। JN.1 प्रमुख वैरिएंट है, इसके अलावा कुछ हिस्सों में LP.8.1 वैरिएंट के कारण भी प्रकोप देखा जा रहा है। भारत में भी JN.1 को ही प्रमुख वैरिएंट माना जा रहा है।