महिला टीचर ने स्कूल में हिंदू बच्चों को पढ़ाया कलमा! “पेरेंट्स भड़के तो स्कूल ने शिक्षिका को किया बर्खास्त”

Haryana News 24 (पानीपत): हरियाणा के पानीपत में 8वीं कक्षा के छात्रों को मुस्लिम महिला शिक्षक द्वारा कलमा पढ़वाने का मामला सामने आया है। यह घटना तब उजागर हुई जब बच्चे घर जाकर कलमा गुनगुनाने लगे। परिजनों को यह बात पता चली तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने उस मुस्लिम महिला शिक्षक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। विवाद बढ़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन मामला समझौते से सुलझा लिया गया।
मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। काफी देर तक स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और टीचर के बीच बातचीत चलती रही। अभिभावकों ने स्कूल में कहा कि ऐसी चीजें सहन नहीं की जाएंगी। साथ ही महिला टीचर को स्कूल से निकालने की मांग रखी। अभिभावकों की मांग पर स्कूल प्रिसिंपल ने टीचर को सेवामुक्त कर दिया। इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल इंदु ने बताया है कि टीचर एक साल से स्कूल में पढ़ा रही थी। वह संस्कृत की टीचर थी।
स्थान पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर श्री निवास ने बताया कि बच्चे स्कूल में मुस्लिम प्रार्थना के तरीके को जानना चाहते थे। शिक्षक ने केवल दो लाइन कलमा की बताई थीं, जिसे बच्चे गुनगुनाने लगे। शिकायत मिलने पर स्कूल में जाकर जांच की गई, जिसमें कोई दुराचार नहीं पाया गया। बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को हटा दिया।
वहीं, इस घटना के बाद कई हिंदू संगठन स्कूल पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सिलेबस में न होने वाली चीज़ें क्यों पढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने शिक्षक को न हटाए जाने पर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपने की बात कही। संगठनों का आरोप है कि यह एक धार्मिक कट्टरपंथ की साजिश हो सकती है, जिसे वे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।