पुलिस ने ईंट भट्ठे पर मारा छापा, हांसी में फिर पकड़े 26 बांग्लादेशी!

पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब हांसी के विभिन्न ईंट भट्ठों की जांच कर रही हैं, इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां मजदूरों की संख्या अधिक है। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय ईंट भट्टा मालिकों, निर्माण कंपनियों और अन्य व्यवसायियों को सख्त चेतावनी दी गई। सत्यापन न कराने पर संबंधित मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए सभी नागरिकों की जांच की जा रही है।
पुलिस शहर व आसपास अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की तलाश में जुटी है। इसी कड़ी में तोशाम रोड पर बांग्लादेशियों के काम करने की सूचना मिली। पुलिस ने वहां जाकर छानबीन और दस्तावेज जांच में पाया गया कि ये बांग्लादेशी हैं। पुलिस ने सभी को पकड़कर बजरंग आश्रम में ले आई। रात में इन्हें यहीं ठहराया गया। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही इन्हें मजदूरी के लिए ईंट भट्ठे पर हांसी लाया गया था। दरअसल 11 मई को भी पुलिस ने हाजमपुर में एक ईंट भट्ठे पर छापा मारकर 39 बांग्लादेशी पकड़े थे। पश्चिम बंगाल में उन्हें सीमा सुरक्षा बल को सौंपा गया है। शहर थाना प्रभारी सदानंद वत्स ने बताया कि ईंट भट्ठे पर जांच की थी। इस दौरान वहां 26 बांग्लादेशी मिले। इनके पास वैध दस्तावेज नहीं है। इन्हें वापस बांग्लादेश भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
बड़ा सवाल – कौन है पीछे?
इन लगातार हो रही घटनाओं से यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या कोई संगठित गिरोह इन लोगों को लालच देकर देश में अवैध तरीके से घुसा रहा है? गिरफ्तार किए गए सभी लोग एक ही स्थान पर रहकर स्थानीय ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे, पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये लोग कब, कैसे और किन माध्यमों से भारत की सीमा पार कर यहां पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही किसी बड़े खुलासे तक पहुंचा जाएगा।