पाकिस्तानी हमले मे राइफलमैन जम्मू के सुनील कुमार शहीद, “पार्थिव शरीर लाया गया उनके घर”

Haryana News 24: पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद राइफलमैन सुनील कुमार का पार्थिव शरीर जम्मू के त्रेवा गांव में उनके घर लाया गया। वे 10 मई को आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के दौरान ड्यूटी के दौरान सुनील कुमार शहीद हो गए थे।
आज उनका पार्थिव देह उनके गांव पहुंचा। इस दौरान सुनील के परिजन उनसे पार्थिव देह को देखकर बिलख उठे… और पूरे गांव में मातम पसर गया। बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच शनिवार को शाम 5 बजे सीजफायर हुआ था.. 3 घंटे बाद ही पाक ने जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए और अपनी कायरता का प्रमाण दिया। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के घमुड़वाली इलाके में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ यानी PTI का झंडा मिला है।
