खेती-बाड़ी करते-करते विवेक बना अफसर, पहले प्रयास में UPSC क्लियर

Haryana News 24 : हरियाणा प्रदेश के युवाओं का इस बार भी UPSC में दबदबा देखने को मिला है। चाहे लड़के हों या फिर लड़कियां देशस्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। उन्हीं में से एक अफसर बनने वाले लड़के विवेक यादव के संघर्षों व मेहनत की कहानी आपको बतायेंगे कि आखिर कैसे एक सामान्य परिवार का लड़का पहले ही प्रयास में देश की सबसे कठिनतम परीक्षा को उत्तीर्ण कर गया। विवेक यादव ने गाय-भैंस संभालने से लेकर खेती-बाड़ी तक का सारा काम किया है और ये सब करते-करते ही आज इस मुकाम पर पहुंच गया। खास बात ये है कि इससे पहले विवेक नीट परीक्षा भी प्रथम प्रयास में ही बिना कोचिंग के उत्तीर्ण कर चुका और अब अफसर बन बता दिया कि ग्रामीण प्रतिभाएं भी किसी से कम नहीं हैं। अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर विवेक ने कैसे पहले प्रयास में सफलता प्राप्त कर ली और कैसे परीक्षा की तैयारी की? जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…