करनाल में केमिकल का पानी पीने से 35 भैंसों की मौत! “फैक्टरी मालिक ताला लगाकर फरार….”

Haryana News 24: हरियाणा के करनाल में एक साथ करीब 35 भैंसों के मरने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। करनाल के मेरठ रोड़ पर केमिकल का पानी पीने से इन भैंसों की मौत हुई है। पशुपालकों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कई महीनों से करीब 70 भैंसों के साथ सफर कर रहे हैं और रास्ते में कर्नल के मेरठ रोड पर जब भैसों ने केमिकल का पानी पीया तो ये भैंसें एक के बाद एक गिरने लगी। कुछ ही देर बाद भैंसों के मुंह से झाग आने लगे और कुछ ही देर में करीब 35 भैंसों ने दम तोड़ दिया। पशुपालकों ने फैक्ट्री को दोषी ठहराया है। वहीं सूचना मिलते ही पशु चिकित्सकों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पशु चिकित्सकों ने एक भैंस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिससे ये पता चल सके की मौत किन कारणों से हुई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों और पशुपालकों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि यदि उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला तो वे मेरठ रोड हाईवे को जाम कर देंगे। लोगों का गुस्सा देख फैक्टरी के मालिक और कर्मचारी फैक्टरी को बंद करके चले गए। मरने वाली भैंसों में अधिकतर मुर्राह नस्ल की थी। जिनकी बाजार में कीमत एक लाख रुपये के आसपास थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इससे पहले भी इसी फैक्टरी के पास से बहने वाले पानी को पीने से जानवरों की मौत हो चुकी है। फिलहाल भैसों की मौत किस तरह से हुई इसका पानी के सेम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएंगे, ये जांच का विषय है।