हुड्डा पिता-पुत्र बनेंगे नेता प्रतिपक्ष व प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस नेता का खुलासा!

Haryana News 24 : हरियाणा में कांग्रेस को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कौन नेता प्रतिपक्ष व प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहा है और कब इसकी घोषणा होगी? अब इस सवाल का जवाब हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व जिला पार्षद व विधानसभा चुनाव के टिकट दावेदार नरेंद्र राज गागड़वास ने दे दिया है। नरेंद्र ने बातचीत में बताया कि निश्चित तौर पर अब हरियाणा कांग्रेस में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि युवाओं का दौर है तो ऐसे में पार्टी भी युवा चेहरों पर ही दांव लागायेगी, लेकिन ये सब होगा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की देखरेख में। नरेंद्र राज गागड़वास ने संभावना जताई कि भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा दोनों पिता-पुत्र भी बड़ी जिम्मेदारियां संभाल सकते हैं क्योंकि पलड़ा इनका हमेशा से ही भारी रहा है। इसके अलावा नरेंद्र राज गागड़वास ने हरियाणा में कांग्रेस की लगातार तीसरी हार के कारणों से पर्दा उठाते हुए बड़ा खुलासा भी कर दिया और बताया कि आखिर क्यों कांग्रेस को अच्छे माहौल के बीच भी करारी हार का शिकार बनना पड़ा? जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर पूरा इंटरव्यू देंखे…