हरियाणा में सरकारी स्कूलों पर लगेगा ताला, कभी-भी बंद कर सकती है सरकार!

Haryana News 24 : हरियाणा प्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत के साथ ही सरकार भी चिंतित नजर आ रही है। एक तरफ प्राईवेट स्कूलों पर लगाम कंसने का दबाव, वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों के हालात सुधारने की चुनौती। सैनी सरकार व शिक्षा विभाग ने इस बार भी सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने का बड़ा लक्ष्य जरूर रखा परंतु जब पिछले टारगेट पर नजर जाती है तो ये ऐहसास होता है कि सरकार अपना लक्ष्य प्राप्त करने में हमेशा की तरह नाकाम रहेगी। यानि कि हरियाणा प्रदेश में आज भी बड़ी तादाद में ऐसे सरकारी स्कूल में जिनमें शून्य से केवल 10 तक ही बच्चे पढ़ रहे हैं। ऐसे में अब ये सरकारी स्कूल सरकार केे निशाने पर आ चुके हैं, जिनपर कभी भी ताला लग सकता है अर्थात बंद किया जा सकता है। आपको बता दें कि सरकार द्वारा पिछले 10 सालों में हरियाणा प्रदेश में 600 से भी ज्यादा सरकारी स्कूल बंद किए जा चुके हैं। कहीं एक भी बच्चा स्कूल में नहीं था तो कहीं बच्चों की संख्या 20 से भी कम थी और ऐसे ही स्कूलों को चिन्हित कर समय-समय पर बंद किया जाता रहा है। अब एक बार फिर सरकारी स्कूलों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। हालांकि हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन-से सरकारी स्कूलों पर बंद करने की नौबत आन पड़ी है। जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…