कार पर नीली बत्ती…नकली विजिलेंस अधिकारी बन डॉक्टर से ऐंठे 99 हजार!
 
                जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित नानूराम निवासी निमली दादरी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह निमली गांव में प्राइवेट क्लीनिक पर डॉक्टर है। 10 फरवरी की दोपहर 2 बजे नीली बत्ती की गाड़ी से एक व्यक्ति उतरकर उसके पास आया जो अपने आपको कभी विजिलेंस और कभी सी.एम. फ्लाइंग का बता रहा था। उसे डराकर बोला कि आपको 6 महीने की जेल होगी या 1 लाख रुपए दे दो। उसने उसे धमका कर गाड़ी में बैठा लिया और दादरी सैंट्रल बैंक ले गया। इस पर उसने घबराकर 99 हजार रुपए उसको दे दिए। 11 फरवरी को उसके पास फोन आया कि किसी को यह बात नहीं बतानी है। उसे समझ आया कि उससे ठगी हुई है। उसने पुलिस को शिकायत की। उसी मामले में सोमवार को पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान पवन निवासी भिवानी हुई है।


 
                         
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         