सांसदों और पूर्व सांसदों की हुई मौज, वेतन-पेंशन और भत्तों में हुई बढ़ोतरी।

HaryanaNews24- भारत सरकार ने सांसदों की सैलरी में 24 फीसदी का इजाफा किया है। जिसकी अधिसूचना सोमवार को संसदीय कार्य मंत्रालय ने जारी की है। अब मौजूदा सांसदों को 1.24 लाख रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। जबकि पहले 1 लाख रुपए मिलता था। यह 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी। यह बढ़ोतरी लागत मुद्रास्फीति सूचकांक (Cost Inflation Index) के आधार पर की गई है।
जिससे हरियाणा में कई सासंदों व पूर्व सांसदों को फायदा होगा। सांसदों का डेली अलाउंस 2 हजार से ढाई हजार व एकस्ट्रा पेंशन भी 2 हजार से ढाई हजार कर दी गई है। वहीं पूर्व सांसदों की पेंशन 25 हजार रुपए से प्रति माह से बढ़ाकर 31 हजार रुपए प्रति माह की गई है।