हरियाणा के इस सरपंच को मिला बेस्ट सरपंच अवार्ड, प्रदेश में नंबर-1

Haryana News 24: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने शनिवार को गांव नीरपुर राजपूत के सरपंच रतनपाल सिंह चौहान को पंचकूला के ताऊ देवलाल स्टेडियम में बेस्ट सरपंच के अवार्ड से सम्मानित किया। इस श्रेणी में पूरे हरियाणा के तीन सरपंचों को चुना गया है।
सरपंच रतनपाल सिंह ने गांव के घरों से निकलने वाले बरसाती पानी और गंदे पानी के लिए अलग-अलग तालाब खुदवाया हुआ है। ताकिए पानी की बर्बादी रोकी जा सके और अंडर ग्राउंड वाटर को रिचार्ज किया जा सके। इसके अलावा गांव में समय-समय पर जल बचाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है और शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके अलावा जगह.जगह साफ-सफाई करवाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित भी किया गया। वहीं सीएसआर के माध्यम से गांव में लगभग 1 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।