मासूम शर्मा पर भड़का जाट नेता, बोला – जो हुआ, अच्छा हुआ!

Haryana News 24 : हरियाणा प्रदेश में पिछले कुछ दिन से गाने डिलीट किए जाने से सिंगर भड़के हुए हैं। पुलिस अनुसार बादमाशी या फिर गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले 4 गायकों के 10 गाने साइबर सैल द्वारा डिलीट किए गए थे, जिनमें सबसे ज्यादा मासूम शर्मा के थे। जिसके बाद से लगातार मासूम शर्मा इस पूरे प्रकरण को षड़यंत्र की संज्ञा दे रहे हैं। हालांकि कुछ लोग मासूम शर्मा के समर्थन में हैं तो कुछ इस कार्यवाही को उचित ठहरा रहे हैं। वहीं खापों से जुड़े लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं। अब इसी मामले में विस्तार से चर्चा करते हुए खाप प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश धनखड़ ने मासूम शर्मा को इस तरीके के गाने निकालने को लेकर खूब खरी-खोटी सुना डाली, साथ ही सरकार द्वारा उठाए गए कदम की भी सराहना की। राजेश धनखड़ ने कहा कि गायक का नाम ही सिर्फ मासूम है बाकी हरकतें उल्टी-सीधी हैं। आगे उन्होंने पूरी भड़ास निकालते हुए क्या-कुछ मासूम शर्मा को लेकर बोला, जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…