350 करोड़ के घोटाले को लेकर किसान करेंगे आर-पार की लड़ाई!

Haryana News 24: 350 करोड़ खरीफ बीमा क्लेम घोटाले में दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग व बीमा क्लेम दिलवाने के लिए लोहारू के उपमंडल अधिकारी कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी के नेतृत्व में किसान पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें दोनों मांगों के लिए एक महीने का समय दिया गया अन्यथा भिवानी और चरखी दादरी जिले में बड़ा किसान आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने SDM को ज्ञापन सौंपा। वहीं उन्होंने मामले की एक शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई। अखिल भारतीय किसान सभा की प्रांतीय नेता एडवोकेट कविता आर्य पातवान ने SDM कार्यालय के सामने दिए धरने को संबोधित करते हुए कहा कि फसल बीमा घोटाले में शामिल दोषियों को हथकड़ी लगाने तक आंदोलन जारी रहेगा।