डल्लेवाल-पंधेर पुलिस की हिरासत में, बॉर्डरो पर किसान अलर्ट!

Haryana News 24: केंद्र-किसानों की वार्ता बेनतीजा, डल्लेवाल-पंधेर हिरासत में: शंभू-खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाने की तैयारी हरियाणा में अलर्ट!
- शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाने की तैयारी तेज
- दोनों किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है
- जबरन हिरासत में लेने का किसानों ने विरोध किया
हरियाणा-पंजाब के बॉर्डरों पर लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच बुधवार को 7वीं बार की बातचीत बेनतीजा रही। यह बातचीत 4 घंटे तक चली। इस बैठक के बाद किसान नेता को शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर लौटते समय पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन किसान नेताओं में सरवण पंधेर और जगजीत डल्लेवाल शामिल हैं। पंधेर को मोहाली की एयरपोर्ट रोड पर तो वहीं डल्लेवाल एंबुलेंस में खनौरी बॉर्डर लौट रहे थे, पुलिस ने उन्हें संगरूर में घेर लिया। बाद में पुलिस डल्लेवाल को एंबुलेंस के साथ ही हिरासत में लेकर चली गई।
सरकार से सातवें दौर की वार्ता में भी नहीं निकला हल:
अपनी मांगों का हल तलाशने के लिए बुधवार को किसान नेताओं की केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक हुई। किसानों और केंद्र सरकार के बीच इस सातवें दौर की बैठक में भी MSP को लेकर कानूनी गारंट पर सहमति नहीं बनी। साथ ही कर्ज माफी, बिजली दरों में कमी, किसानों पर दर्ज पुलिस केस हटाने, किसान व कृषि मजदूरों के लिए पेंशन गारंटी और लखीमीपुर खीरी हिंसा पीड़ितों को न्याय जैसे मुद्दों पर भी बात हुई। हालांकि किसी भी मुद्दे पर फाइनल निर्णय नहीं हो सका है, लेकिन बैठक के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि सकारात्मक माहौल में चर्चा हुई है और अगली बैठक 4 मई को होगी। इस बैठक में आमरण अनशन पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी एंबुलेंस में सवार होकर पहुंचे। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी रही। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी व पीयूष गोयल और पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा व कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां भी बैठक में शामिल हुए।
डल्लेवाल को हिरासत में लेते समय हुई झड़प:
आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर हिरासत में लिया गया है। डल्लेवाल यहीं पर अनशन कर रहे हैं। डल्लेवाल को पंजाब पुलिस द्वारा जबरन हिरासत में लेने का किसानों ने विरोध किया, जिसके चलते दोनों पक्षों में झड़प भी हुई है। हालांकि भारी संख्या में पुलिसबल होने के चलते किसानों का विरोध ज्यादा देर नहीं टिक सका, लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बता दें कि डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर केंद्र व पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट में भी कई बार तगड़ी झाड़ पड़ चुकी है।