हरियाणा में भड़के किसान, 20 तारीख को करेंगे सीएम आवास का घेराव!

Haryana News 24 (उचाना मंडी) : भारतीय किसान यूनियन हरियाणा की बैठक महाराजा अग्रसेन मंदिर में जिला प्रधान राजेश शाहपुर की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष जोगिंद्र नैन ने 20 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कुरुक्षेत्र पहुंचने का आह्वान किया। नैन ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कुरुक्षेत्र में सीएम आवास का घेराव किया जाएगा।
जोगिंद्र नैन ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कुरुक्षेत्र में CM आवास का घेराव किया जाएगा। खेती किसानों के लिए घाटे का सौदा बनती जा रही है। किसान आज कर्जदार होता जा रहा है। मीटिंग के माध्यम से नई कृषि व्यापार बाजार नीति कानून को रद्द करने, किसानों एवं मजदूरों का है ति गों या कर्जा माफ करने, बिजली विधेयक बिल 2022 को रद्द करने एवं स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने, पसली प्रबंध के नाम पर किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने एवं पराली प्रबंधन के तहत किए गए फैसले पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से बाहर करने, हाल में बेमौसमी बारिश से हुई ओलावृष्टि की तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की। इस मौके पर नफे सिंह इगराह, लाभ सिंह फतेहबाद, राममेहर प्रधान, अजमेर शहरी प्रधान, बिंद्र सिंह उचाना खुर्द, सुनील कुंडू, गुरविंद्र सिंह, इंद्र सिंह गोयत, इंद्र सिंह, श्रीराम आदि मौजूद रहे।