सरकार के निशाने पर हरियाणवी गायक मासूम शर्मा! “यूट्यूब पर गाने करवाए बैन”

Haryana News 24: हरियाणा सरकार ने गन कल्चर और बदमाशी को बढ़ावा देने वाले गानों पर लगाम कसनी शुरू की। प्रसिद्ध गायक मासूम शर्मा के 100 मिलियन व्यूज वाले तीन बड़े गानों को यूट्यूब पर बैन करवा दिया गया है। इस पर इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है। गायक ने लाइव आकर इसे बड़ी साजिश बताया और सरकार के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए।
निशाने पर हरियाणवी गायक मासूम शर्मा : हरियाणा में बदमाशी वाले गानों पर सरकार ने कैंची चलानी शुरू कर दी है। हरियाणा के प्रसिद्ध गायक मासूम शर्मा के तीन बड़े गानों को बैन कर दिया गया है। इन पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे। मासूम शर्मा ने लाइव आकर भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार को गन कल्चर के गानों पर रोक ही लगानी है तो वे सरकार के साथ हैं, लेकिन सभी कलाकारों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए। हरियाणा सरकार में पब्लिसिटी सेल में एक अधिकारी जान बूझकर उसे निशाना बना रहा है। ऐसे ही भेदभाव चलता रहा तो हरियाणवी सान्ग इंडस्ट्री बंद हो जाएगी और यहां का यूथ पंजाबी गाने सुनेगा। ऐसे में तो सैकड़ों कलाकारों और उनके साथ जुड़े हजारों लोगों के रोजगार पर संकट पैदा हो जाएगा।
इन तीन गानों पर लगा बैन:
जींद के जुलाना कस्बे के रहने वाले गायक मासूम शर्मा के कई गानों में गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप है। इसके तहत मासूम शर्मा के गाने ‘ट्यूशन बदमाशी का’, ’60 मुकदमे’ और ‘खटोला’ को यूट्यूब पर बैन करवा दिया है। इसके अलावा “कोर्ट में गोली” जैसे गाने भी यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। मासूम का कहना है कि सिंगर नरेंद्र भगाना और अंकित बालियान के भी एक-एक गाने को हटाया गया है ताकि यह न लगे कि केवल मासूम के ही गाने हटाए जा रहे हैं।
अश्लील गानों पर क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे:
मासूम शर्मा ने लाइव में कहा कि मेरे गानों को तो बदमाशी का गाना बोलकर हटवाया जा रहा है, जबकि कुछ कलाकार फोक बताकर अश्लीलता परोस रहे हैं, उन पर भी तो रोक लगे। बहन-बेटियों के बारे में अश्लील गाने बना रहे हैं उनसे क्या युवा बिगड़ते नहीं हैं। बदमाशी के गाने दूसरे कलाकार भी तो बना रहे हैं, उन पर तो कोई कार्रवाई नहीं हुई।