हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे: बीजेपी को बड़ा झटका!

हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे: बीजेपी को बड़ा झटका!
हरियाणा में 8 नगर निगमों में मेयर और वार्ड सदस्यों के चुनाव हुए थे। इनके नतीजे आज आएंगे। अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में मेयर पद के उपचुनाव भी हुए थे। 32 नगर निकायों के नतीजे भी आज ही आएंगे। पहले 10 में से 6 नगर निगमों में BJP का कब्जा था। 2 पर कांग्रेस और एक पर हरियाणा जन चेतना पार्टी की मेयर थीं। मानेसर नगर निगम नया बना है। यहां पहली बार मेयर का चुनाव हुआ है। पानीपत नगर निगम को छोड़कर बाकी सभी जगह 2 मार्च को वोटिंग हुई थी। पानीपत में 9 मार्च को वोट डाले गए थे।
हरियाणा की सियासत में बुधवार को बड़ा दिन है। यहां पर स्थानीय निकाय और नगर निगम चुनाव के नतीजे आज घोषित होने शुरू हो गए हैं। अब तक के रुझानों में कई इलाकों में भाजपा को बढ़त मिली है, जबकि कांग्रेस पिछड़ गई है। रोहतक में भाजपा आगे है, कांग्रेस की हालत पतली है। जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई थी।
दरअसल, हरियाणा में 2 मार्च को हुए नगर निकाय चुनाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसमें 51 लाख वोटर थे। हालांकि, 46 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस बार 7 नगर निगमों- गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर- के महापौर और वार्ड सदस्यों के लिए वोटिंग हुई थी। उधर, अंबाला और सोनीपत नगर निगमों के महापौर पद के लिए भी उपचुनाव हुए थे।
मानेसर में निर्दलीय ने दी बीजेपी को टक्कर:
मानेसर में मेयर पद पर निर्दलीय डॉ इन्द्रजीत यादवबीजेपी कैंडिडेट सुंदर लाल सरपंच पर भारी पड़ रहे हैं। मानेसर में सिर्फ 6 राउंड की गिनती होगी। डॉ. इंद्रजीत 14402 वोट पाकर करीब 4 हजार वोटों से आगे हैं। बीजेपी उम्मीदवार को तीसरे राउंड के बाद 14402 वोट मिले हैं। दूसरे निर्दलीय विजय सिंह 8134 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। कांग्रेस के वीरेंद्र यादव को सिर्फ 1416 वोट मिले हैं।
बवानी खेड़ा वार्ड नंबर-1 से निर्दलीय निर्दलीय किरण ने हासिल की जीत:
बवानी खेड़ा निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है। वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय किरण ने जीत हासिल की है। किरण ने 285 वोट लेकर पूजा कुमारी को शिकस्त दी। निर्दलीय पूजा कुमारी सिर्फ 268 वोट हासिल कर पाए।
पानीपत- वॉर्ड 6 और 7 में बीजेपी की जीत, वॉर्ड 8 में निर्दलीय ने बाजी मारी
पानीपत के वार्ड नंबर-4 बीजेपी की हार, आजाद प्रत्याशी ने मारी बाजी
- पानीपत के वार्ड नंबर-4 में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
- बीजेपी से बागी आजाद प्रत्याशी अंजली शर्मा ने यहां से जीत हासिल की है।
- आजाद प्रत्याशी अंजली शर्मा को 5062 वोट तो
- बीजेपी प्रत्याशी को 3838 वोट मिले।
कुरुक्षेत्र में चार वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी जीते:
कुरुक्षेत्र से बीजेपी के अच्छी खबर आई है। बीजेपी के चार प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली है। वार्ड नंबर-1 से गौरव भट्ट, वार्ड नंबर 2 से प्रवीण शर्मा, वार्ड नंबर तीन से सिमरन और वार्ड नंबर चार से कमल किशोर ने जीत हासिल की है।
महेंद्रगढ़ में नतीजे आने शुरू
महेंद्रगढ़ के अटेली नगरपालिका के वार्ड वाइज चुनाव परिणाम
वार्ड नंबर 1 से शर्मिला,
वार्ड नंबर 2 से अशोक कुमार, वार्ड नंबर 3 से प्रेमलता,
वार्ड नंबर 4 से स्नेहलता,
वार्ड नंबर 5 से अनिल कुमार, वार्ड नंबर 6 से मनीष,
वार्ड नंबर 7 से राकेश,
वार्ड नंबर 8 से अंशुल,
वार्ड नंबर 9 से मुकेश कुमार चुनाव जीत चुके है,
वार्ड नंबर 10 से अलका,
वार्ड नंबर 11 से मनफूल जीत
वार्ड नंबर 12 से रामकिशन जीते