पानीपत निगम चुनाव में BJP ने बागी नेताओं पर लिया एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर!

Haryana News 24: पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए 9 मार्च को वोटिंग होगी। इससे पहले बीजेपी ने पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 8 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
इस कारण हुई कार्रवाई:
यह सभी पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे, जिस कारण पार्टी ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट की तरफ से इन नेताओं की एक लिस्ट जारी की गई है। इसमें लिखा गया कि इन 8 पार्टी पदाधिकारियों को नगर निगम चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
बता दें कि पानीपत में 9 मार्च को नगर निगम चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा। हालांकि प्रदेश में बाकी निकायों में बीते रविवार (2 मार्च) को वोटिंग करवाई गई है। बता दें कि बीजेपी ने पानीपत निगम के पहले काफी पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने मेयर प्रत्याशी के लिए कोमल सैनी को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने नामांकन से एक दिन पहले उम्मीदवारों की घोषणा की थी। यहां से मेयर पद के लिए कांग्रेस ने सविता गर्ग को उम्मीदवार बनाया है।