हरियाणा में ओलावृष्टि से प्रभावित सभी किसानों को मिलेगा मुआवजा, सरकार का बड़ा ऐलान!

Haryana News 24: हरियाणा में हाल ही में हुई बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब उन किसानों को भी मुआवजा मिलेगा, जिन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाया था।
किसान अगले तीन दिनों के भीतर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल से हुए नुकसान की रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि कृषि विभाग के अधिकारी सही ढंग से नुकसान का आकलन कर सकें। CM नायब सैनी ने शनिवार को सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकर कर उन्हें बेमौसमी बरसात तथा ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर सरकार के पास भेजने के आदेश दिए हैं।
खराब फसल की दर्ज कराएं रिपोर्ट:
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि राज्य में खराब फसलों की गिरदावरी का काम पहले ही शुरू हो चुका है। बुधवार देर शाम तक सभी जिलों से सरकार के पास रिपोर्ट पहुंच जाएगी, जिसके बाद प्रभावित किसानों को नुकसान का मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनकी खराब फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और हरियाणा क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से रिपोर्टिंग की व्यवस्था की गई है। जो किसान पहले से पंजीकरण करवा चुके हैं, उन्हें कृषि अधिकारियों से संपर्क कर अपनी खराब फसल की रिपोर्ट दर्ज करवानी होगी।