हरियाणा कांग्रेस ने इन 5 नेताओं को किया पार्टी से बाहर , 6 सालों के लिए हुए बैन!

हरियाणा निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक समेत 5 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। अब ये नेता अगले 6 सालों तक पार्टी में शामिल नहीं हो सकते हैं। इसमें पटौदी से कांग्रेस के विधायक रहे रामबीर सिंह का नाम भी शामिल है। इससे पहले भी 9 नेताओं को पार्टी से निकाला था।
इन नेताओं को पार्टी से निकाला:
कांग्रेस की ओर से जारी की गई लिस्ट में विधायक रामबीर के अलावा 4 अन्य नेताओं का भी नाम है। इनमें फरीदाबाद के विजय कौशिक, फरीदाबाद के वार्ड नंबर-36 से नेता राहुल चौधरी और वार्ड नंबर-39 से नेत्री पूजा रानी और उनके पति मलिक शामिल हैं। कांग्रेस ने बताया कि नगर निगम चुनाव प्रक्रिया के दौरान कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतें मिली थीं। इन रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है।
बिना वोटिंग जीते BJP उम्मीदवार:
फरीदाबाद के वार्ड नंबर-36 से कांग्रेस ने राहुल चौधरी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन आखिरी मौके पर उसने अपना नामांकन वापस लेकर BJP को समर्थन दे दिया। इसके अलावा दूसरे उम्मीदवारों ने भी नामांकन वापस ले लिया, जिससे BJP पार्षद प्रत्याशी कुलदीप साहनी बिना वोटिंग के ही जीत गए। पूर्व विधायक रामबीर सिंह हरियाणा शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। 15 फरवरी को उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में वह अपनी बहू के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने पर्ल चौधरी को टिकट सौंप दिया।