हरियाणा के 2 अनोखे गांव 100 साल से चल रहा था मनमुटाव, आज 36 बिरादरी की पंचायत ने जुड़वाए रिश्ते।

हरियाणा के इन गांवों में तीन पीढ़ियों से बंद थे आपस में रिश्ते
Haryananews24- हरियाणा से सामाजिक भाईचारे का एक बहुत ही सराहनीय मामला सामने आया है। यहां सफीदो उपमंडल के गांव हाट व पानीपत जिले के गांव भिंडारी में करीब तीन पीढ़ी यानि 100 साल से रिश्ते बंद थे। दोनों ही गांवों के लोग एक- दूसरे के गांव में अपनी बेटी या बेटे की शादी नहीं कर रहे थे, लेकिन अब दोनों गांवों के गणमान्य व्यक्तियों ने सालों से चले आ रहे मनमुटाव को आपसी सहमति से दूर करने का फैसला लिया है।
36 बिरादरी के भाईचारे ने बनाई सहमति
रविवार को दोनों गांवों के गणमान्य व्यक्ति भिंडारी गांव के मंदिर परिसर में इक्कठा हुए। यहां मौजूद 36 बिरादरी के लोगों ने मंदिर को साक्षी मानकर दोनों गांवों के बीच आपस में रिश्ते जोड़ने पर सहमति जताई। दोनों गांवों के लोगों ने आपस में फूल- मालाएं पहनाकर गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस सहमति के बाद दोनों गांवों के लोग आपस में रिश्ते कर सकेंगे।
इस वजह से बिगड़ा था खेल
इस मामले को लेकर बड़े बुजुर्गो ने बताया कि तीन पीढ़ी पहले भिंडारी गांव का एक व्यक्ति रिश्ता लेकर हाट गांव में आया था। तब किसी बात को लेकर मजाक करने की वजह से मामला बिगड़ गया था और दोनों गांवों के आपस में रिश्ते होने बंद हो गए थे। हाट गांव के एक गणमान्य व्यक्ति ने बताया कि पिछले काफी समय से ही दोनों गांवों के लोग आपस में रिश्ते जोड़ने को लेकर उत्सुकता दिखा रहे थे।
अब भिंडारी के पूर्व सरपंच प्रेम सिंह और कुछ अन्य लोगों ने इसकी पहल करते हुए गांव के मंदिर में दोनों गांवों के गणमान्य व्यक्तियों की पंचायत बुलाई थी, जिसमें सर्वसम्मति से दोनों गांवों ने पिछली बातों को भुलाकर आगे बढ़ने का फैसला लिया। लोगों ने एक- दूसरे के गांव में अपनी बेटी- बेटा का रिश्ता करने पर सहमति जताई। इस फैसले के बाद दोनों गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है।