हरियाणा निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, शैलजा गुट के नेता हुए बीजेपी में शामिल।

हरियाणा निकाय चुनावों के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका
HaryanaNews24- हरियाणा विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित हार का सामना करने वाली कांग्रेस पार्टी निकाय चुनावों में जीत की उम्मीद लगाए बैठी थी, लेकिन एक के बाद एक कई बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने से उनकी ये उम्मीदें धूमिल होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में हिसार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके रामनिवास राड़ा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।
BJP का दामन थामा
हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामनिवास राड़ा ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। आज सुबह उन्होंने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नायब सैनी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है। उनके साथ हिसार नगर निगम के पूर्व चेयरमैन बिहारी लाल राड़ा, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोहित और हिसार लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सनेत दर्जन भर नेताओं ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं। मुख्यमंत्री ने सभी का पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर हिसार बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी भी उपस्थित रहे।
भीतरघात के लगाए थे आरोप
रामनिवास राड़ा ने हिसार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल को जीत मिली थी और राड़ा दूसरे नंबर पर रहें थे। चुनाव के बाद उन्होंने भीतरघात के आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा था।
रामनिवास राड़ा की गिनती कुमारी शैलजा के करीबियों में होती है। अब रामनिवास राड़ा हिसार नगर निगम में मेयर पद के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहे थे। उन्होंने बीजेपी से भी आवेदन किया था, लेकिन किसी भी पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया था। ऐसे में अब उनके बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने से हिसार नगर निगम में मेयर पद पर भाजपा की जीत की प्रबल संभावना जताई जा रही है।