अनिल विज ने फिर दिखाई बीजेपी पार्टी को बगावती तेवर! निकाय चुनाव से जुड़ा मामला।

हरियाणा के मंत्री गब्बर ने फिर दिखाएं बगावती तेवर
हरियाणा न्यूज 24: हरियाणा सरकार (Haryana Govt) में उर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज एक बार फिर अपनी ही सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी करते नजर आ रहे हैं। निकाय चुनावों के लिए अंबाला कैंट नगर परिषद् के पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। लिस्ट में विज समर्थित नेताओं के नाम काट दिए गए है, जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई है।
BJP के लिए प्रचार नहीं करूंगा: विज
टिकट कटने पर समर्थित नेताओं ने अनिल विज के घर डेरा डाल दिया, जिसके बाद अनिल विज ने कहा कि वह इस लिस्ट को होल्ड करवा देंगे। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक ईमेल भेजा। इसमें उन्होंने लिखा है कि अगर लिस्ट में उनके समर्थकों के नाम नही डाले गए, तो वह निकाय चुनावों में प्रत्याशियों के लिए प्रचार नहीं करेंगे। विज ने कहा कि मैं विदेश चला जाऊंगा।
आपत्ति के बाद लिस्ट होल्ड
अंबाला कैंट नगर परिषद् में पार्षद उम्मीदवारों की टिकट को लेकर अनिल विज ने एक लिस्ट पार्टी हाईकमान को भेजी थी लेकिन जब लिस्ट जारी हुई तो इसमें उनके 16 समर्थकों के नाम नही थे, जिसके बाद उन्होंने ईमेल भेजकर इस लिस्ट को होल्ड करने की बात कही थी। उनकी आपत्ति के बाद पार्टी हाईकमान ने इस लिस्ट को फिलहाल होल्ड कर दिया है। उनकी नाराजगी को देखते हुए इस लिस्ट में बदलाव की पूरी संभावना है। उन्होंने पार्टी हाईकमान के पास भेजी गई ई- मेल में स्पष्ट कर दिया है कि यदि लिस्ट में बदलाव नहीं किया गया तो वह निकाय चुनावों से दूर रहेंगे। यानि वह चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।