दादरी के 72 वर्षीय बुजुर्ग एथलीट ने 11 दिन में जीते 17 मेडल, हर कोई कर रहा सराहना:

दादरी के 72 वर्षीय बुजुर्ग एथलीट ने 11 दिन में जीते 17 मेडल, हर कोई कर रहा सराहना:
Haryana News 24: 11 दिन में जीते 17 मेडल चरखी दादरी जिले के 72 वर्षीय खिलाड़ी रामकिशन शर्मा जिन्होंने बीते 11 दिनों के दौरान नेशनल और स्टेट लेवल की तीन प्रतियोगिताओं में 17 मेडल हासिल किए हैं। उन्होंने पहले जहां 29 से 31 जनवरी तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मेडल हासिल किए।