2025 बजट में मिडिल क्लास की बल्ले बल्ले, 12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री!

2025 बजट में मिडिल क्लास की बल्ले बल्ले, 12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री!
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 12 लाख की कमाई टैक्स फ्री कर दिया है। अगर इस में स्टैंडर्ड डिडक्शन को भी जोड़ दिया जाए तो ये आंकड़ा 12.75 लाख रुपए हो जाता है। ऐसे में अगर किसी की सैलरी 12.75 होगी तो किसी भी टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा। अगर किसी टैक्सपेयर्स की सैलरी 12.75 से ज्यादा होगी तो उसे कितना टैक्स देना होगा आइए समझने की कोशिश करते हैं।
मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट में मिडिल क्लास को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है। इसके साथ ही 75000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं कि टैक्स स्लैब में सरकार की ओर से किए गए। ताजा बदलाव के बाद अब कितनी कमाई पर कितना टैक्स देना होगा और कितनी बचत होगी?
जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट सुशील अग्रवाल ने बताया कि अगर आपकी सालाना कमाई 12.75 लाख रुपये है तो 75 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा। बाकी 12 लाख रुपये पर 60 हजार रुपये का इनकम टैक्स बनेगा। पहले यह 80 हजार रुपये होता था। इनकम टैक्स की धारा 87A के तहत 60 हजार रुपये तक की छूट मिलती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश किया। इसमें उन्होंने इकॉनमी और आम लोगों की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है। बजट में इकॉनमी के छह प्रमुख क्षेत्रों टैक्सेशन, बिजली, शहरी विकास, वित्तीय क्षेत्र, खनन और रेगुलेटरी रिफॉर्म्स में क्रांतिकारी बदलाव के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। दूसरी ओर इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दी गई है। इससे मिडिल क्लास को काफी राहत मिली है।
अगर आपकी सालाना कमाई 12.75 लाख रुपए से ऊपर यानी 13 लाख रुपए है तो आप एक दम से 16 लाख रुपए के टैक्स स्लैब में एंटर कर जाएंगे। जिसमें आपको अपनी सैलरी पर 15 फीसदी का टैक्स भुगतान करना होगा। मौजूदा समय में 16 लाख तक सालाना कमाई पर 1.70 लाख रुपए टैक्स लगता था, जो अब 1.20 लाख रुपए हो जाएगा।
सीतारमण के मुताबिक इस वर्ष के बजट की ब्रॉड थीम में ये विषय शामिल हैं:
- समावेशी विकास और मध्यम वर्ग के खर्च को बढ़ावा देना, मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता में सुधार होगा
- अगले 5 साल सबका विकास को साकार करने का एक अनूठा अवसर होंगे, सभी क्षेत्रों में विकास होगा
- विकास को गति देना बजट 2025 का बड़ा फोकस होगा
- इसे GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) – गरीब किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए बजट बनाना
- विकसित भारत के तहत शून्य गरीबी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उच्च-गुणवत्ता, सस्ती और व्यापक स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना
बचत का कैलकुलेशन?
नए टैक्स स्लैब के मुताबिक, अगर 12 लाख रुपये तक की कमाई पर अब 80,000 रुपये की बचत होगी। इसे उदाहरण के तौर पर समझें, तो पुराने टैक्स स्लैब के तहत पहले अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 12 लाख रुपये होती थी, तो उसपर 80000 रुपये का टैक्स बनता था, लेकिन टैक्स स्लैब में किए गए ताजा बदलाव के बाद अब ये जीरो हो गया है। वहीं नए टैक्स स्लैब के हिसाब से 16 लाख की कमाई पर 50,000 रुपये,अब 18 लाख रुपये अगर कमाई होती है, तो फिर 70,000 रुपये की बचत होगी। 20 लाख रुपये की कमाई पर 90000 रुपये और 25 लाख रुपये और इससे ज्यादा की इनकम पर 1.10 लाख रुपये की सेविंग होगी।