पीएम आवास योजना के तहत हरियाणा के 77 हजारों लोगों को घर बनाने के लिए मिलेंगे पैसे।

हरियाणा में 77 हजार लोगों को मकान बनाने के लिए मिलेंगे रूपए
HaryanaNews24- आगामी दो माह में प्रदेश के 77 हजार लोगों को छत देने के लिए पीएम आवास योजना के तहत हरियाणा सरकार (Haryana Govt) राशि उपलब्ध करवाएगी। ये वे लोग हैं, जो पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लंबित हैं. वहीं, नए वित्त वर्ष में नए लाभार्थियों को तलाशने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में सर्वे कराया जाएगा। इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सर्वे एजेंसी तलाशने के आदेश दिए हैं। यह सर्वे 31 मार्च से पहले- पहले पूरा करके रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी।
प्रधानमंत्री का आभार किया व्यक्त
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को हरियाणा निवास में प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों व मंडल आयुक्तों के साथ पांच घंटे तक समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभी डीसी से योजनाओं का फीडबैक लिया गया। बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को 5 साल तक और आगे बढ़ाया है। इसके तहत, हजारों और लोगों को खुद के घर की सौगात मिलेगी।
नए लाभार्थियों की पहचान हेतु नियुक्त होंगे सर्वेयर
सीएम नायब सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की अवधि को वर्ष 2029 तक 5 साल के लिए और बढ़ा दिया है। इस योजना के तहत, पुरानी वेटिंग लिस्ट में 77 हजार लाभार्थियों की सूची को सैंक्शन किया जाएगा और इस वर्ष पैसा जारी किया जाएगा। इसके अलावा, पात्र परिवारों की पहचान के लिए सर्वेयर नियुक्त किए जाएंगे। जल्द- से- जल्द इस सर्वेक्षण का काम पूरा करवाकर गरीब जरूरतमंद लोगों को उनके सपनों का घर देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 84 लाख लोगों को सालाना एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा सुविधा देने के लिए हैप्पी योजना चलाई जा रही है। अभी तक लगभग 20 लाख हैप्पी कार्ड बनाकर जिलों में भेजे जा चुके हैं। इनमें से लगभग 17 लाख हैप्पी कार्डों का वितरण भी किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने शेष बचे कार्डों का वितरण जल्द- से- जल्द करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी गरीब व्यक्ति को सफर में दिक्कत का सामना न करना पड़े।