दिल्ली में गर्माया चुनाव का पारा, 5 फरवरी को होगी वोटिंग।
HaryanaNews24- राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनावी शेड्यूल की घोषणा की। राजधानी में सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। 10 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। मतदान 5 फरवरी 2024 को होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी।
पिछली बार ‘आप’ ने हांसिल की थी जीत दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। पिछली बार 2020 में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने 8 सीटों पर कब्जा किया था। इस बार के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। दिल्ली की जनता एक बार फिर अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए तैयार है। चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की बात कही है।
चुनाव आयुक्त ने ख़ारिज किए इलज़ाम इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनावी प्रक्रिया से जुड़े आरोपों पर 30 मिनट तक तथ्यों के साथ विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वोटर्स की संख्या बढ़ाने या किसी विशेष वर्ग को टारगेट करने जैसे आरोप पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने में समय लगता है, क्योंकि यह एक निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संचालित होती है।