खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत में भारी तादात में जुटे किसान, बोले- जीतकर जाएंगे;
खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत में भारी तादात में जुटे किसान, बोले- जीतकर जाएंगे;
PTI के मुताबिक, महापंचायत को संबोधित करते हुए जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि देश में 7 लाख किसानों ने आत्महत्या की है और वह जानते हैं कि उनके परिवारों को क्या-क्या सहना पड़ता है। 70 वर्षीय किसान नेता को स्ट्रेचर पर लाया गया और उन्होंने विरोध स्थल पर एक मंच से बिस्तर पर लेटे हुए किसानों की सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब पंजाब फिर सबसे आगे है। मैं अन्य राज्यों के संगठनों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि वे अपने राज्यों में आंदोलन का डटकर मुकाबला करें और केंद्र सरकार को संदेश दें कि यह आंदोलन केवल पंजाब का नहीं, बल्कि पूरे देश का है। क्योंकि पूरे देश को एमएसपी की जरूरत है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि जिस तरह से आप आज बड़ी संख्या में आए हैं। अब हर गांव से एक ट्रॉली खनौरी पहुंचकर इस मोर्चे को मजबूत करें।
मोर्चा को हरा नहीं सकते
किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह मोर्चा हम ही जीतेंगे। उन्होंने कहा कि मैं उन सात लाख किसानों को भूल नहीं पाता हूँ जिन्होंने सरकार की गलत नीतियों की वजह से आत्महत्या कर ली। यह लड़ाई इसलिए लड़नी होगी ताकि कोई किसान आत्महत्या न करे। उन्होंने एमएसपी गारंटी सहित किसानों की मांगों का जिक्र किया।
डल्लेवाल ने देश भर के किसान संगठनों से अपील की है कि वे अपने राज्यों में एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को मजबूती दें, ताकि केंद्र को संदेश दिया जा सके कि यह अकेले पंजाब की लड़ाई नहीं है। उन्होंने कहा। “पूरे देश को एमएसपी की ज़रूरत है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि हर गांव से एक ट्रॉली खनौरी पहुंचनी चाहिए, ताकि इस मोर्चे को मजबूती मिले। किसान महापंचायत की वजह से नरवाना से लेकर पातड़ा तक रोड़ पूरी तरह जाम रहा। हरियाणा पुलिस ने नरवाना, उझाना, पिपलथा, धनौरी में नाके लगा कर किसानों को रोकने के प्रयास किये जो किसानों की संख्या के कारण फेल हो गए। महापंचायत में किसान नेताओं ने कहा कि 10 जनवरी को देशभर में गांव स्तर पर मोदी सरकार के पुतले जलाए जाएंगे।