‘शंभू-खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन से केंद्र को फायदा’, टिकैत का बड़ा बयान:
‘शंभू-खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन से केंद्र को फायदा’, टिकैत का बड़ा बयान:
Haryana News 24: किसान नेता राकेश टिकैत शनिवार को टोहाना में आयोजित किसान महापंचायत में भाग लेने आए थे। पंचायत में किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वहां के आंदोलन को वहां की कमेटी चला रही है, यहां पर संयुक्त किसान मोर्चा की पंचायत है, 7 को भी पूरे देश में पंचायत होगी। टिकैत ने कहा कि अभी तक हमारी मीटिंगें चल रही हैं। अभी तक कोई धरना आंदोलन नहीं चल रहा। हम अपने संगठन के बैनर के तले काम कर रहे हैं। जहां कोई समस्या है, उसको उठाते रहते हैं। अभी नया आंदोलन नहीं शुरू किया जा रहा, अभी तो मीटिंगें की जा रही है, सरकार बात नहीं मांगेंगी तो फिर देखेंगे। खनौरी के आंदोलन के बारे में कहा कि वहां की कमेटी बात बता सकती है, जो एसकेएम से अलग गए थे।
किसान नेता ने कहा कि किसानों का अपनी मांगों को लेकर अगला आंदोलन दिल्ली के अंदर नहीं दिल्ली के बाहर के केएमपी पर होगा जिसका पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है और रणनीति बना ली गई है यह बात किसान नेता राकेश टिकैत ने टोहाना में किसान महापंचायत के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि खनोरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता की मदद भारत सरकार कर सकती है। हम मदद नहीं कर सकते क्योंकि सरकार किसानों की मांग को माने तो वे आंदोलन खत्म कर सकते है। टिकैत ने कहा कि सिक्ख समाज शहादत से पीछे नही हटता यदि डल्लेवाल साहब को कुछ हुआ तो वहां की कमेटी के लोग उनके शव को भी नही देगी। ये बहुत चिंताजनक बात है। संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 सदसीय कमेटी बनाई है लेकिन सरकार से कोई बातचीत नही हुई है। उन्होंने कहा कि खनोरी बॉर्डर का यह आंदोलन 4 से 5 महीने और चलेगा, सरकार इससे पहले मानने वाली नही है।