खनौरी बॉर्डर और टोहाना में किसानों की महापंचायत, भारी संख्या में जुटे किसान:
खनौरी बॉर्डर और टोहाना में किसानों की महापंचायत, भारी संख्या में जुटे किसान:
Haryana News 24: खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत में किसानों का जमावड़ा लगातार बढ़ रहा है। घने कोहरे के कारण किसान देरी से पहुंचे, लेकिन अब बड़ी संख्या में किसान आयोजन स्थल पर पहुंच गए हैं। मंच से विभिन्न किसान नेता अपने विचार साझा कर रहे हैं। महापंचायत में करीब दोपहर 2 बजे प्रमुख किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे।
महापंचायत में पंजाब और हरियाणा से किसान बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। जींद की ओर से भी किसान जत्थे के रूप में लगातार खनौरी बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं। फिलहाल किसान नेताओं का मंच से संबोधन जारी है। एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसानों के हक और अधिकार, और आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा की जा रही है। कई संगठनों के नेता सरकार पर दबाव बनाने के लिए एकजुटता का आह्वान कर रहे हैं।
वही महापंचायत को देखते हुए हरियाणा पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क है और समूचे जींद को हाई अलर्ट पर डाला गया है. जिले में BNS की धारा 163 लागू कर दी गई है। जबकि बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कुल 21 कंपनियां तैनात की गई है. इतना ही नहीं किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए 21 डीएसपी भी ड्यूटी पर तैनात हैं. प्रदेश पुलिस ने नरवाना से गढ़ी और पंजाब जाने वाले रास्ते को भी फिलहाल बंद रखा है. महापंचायत के बाद दिल्ली कूच करने की कोशिश पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
किसान नेता और बीकेयू प्रधान गुरमीत किसान ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर होने वाली महा पंचायत में अंबाला के शंभू बॉर्डर और आसपास के इलाकों से भारी संख्या में किसान रवाना होने शुरू हो गए हैं। किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ती तबियत को लेकर किसान काफी चिंतित हैं। लिहाजा किसानों ने खनोरी बॉर्डर पर जाना शुरू कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए किसानों ने कहा की आज कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। किसानों ने पंजाब सरकार पर भी निशाना साधा। इस बीच टोहाना में भी किसानों की महापंचायत शुरू हो चुकी है। हालांकि इस दौरान एक बुरी खबर भी आई कि पंजाब के उगराहां गुट के चार किसानों की सड़क हादसे में मौत हो गई, वे सभी इस महापंचायत में आ रहे थे। ऐसे में महापंचायत में सबसे पहले उन किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया।