OP चौटाला की विरासत अब अभय सिंह के जिम्मे, चौटाला परिवार को एकजुट होना चाहिए – राकेश टिकैत
OP चौटाला की विरासत अब अभय सिंह के जिम्मे, चौटाला परिवार को एकजुट होना चाहिए – राकेश टिकैत
Haryana News 24: सिरसा में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने चौटाला गांव पहुंचकर ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला की विचारधारा और योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों की वकालत की। उन्होंने चौटाला परिवार से गहरे संबंध का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि देवीलाल से लेकर आज की पीढ़ी तक की राजनीति को देखा है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की शोकसभा में परिवार के एकजुट होने के सारे आसार खत्म हो गए। अभय सिंह चौटाला और अजय चौटाला अलग-अलग ही नजर आए। हर किसी की निगाहें दोनों भाइयों के भावों पर टिकी हुई थी। आखिरकार दोनों परिवारों के एक होने की उम्मीद रखने वाले कार्यकर्ताओं को मायूसी हाथ लगी। अब पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला के उत्तराधिकारी अभय सिंह चौटाला ही होंगे और उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
बता दें कि टिकैत सिरसा स्थित चौटाला गांव में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन पर टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर चिंता व्यक्त कर चुका है। केंद्र सरकार पंजाब सरकार को बदनाम करना चाहती है। केंद्र सरकार किसानों के मामले में मध्यस्थता करे तो मामले का समाधान हो सकता है, लेकिन उनका इरादा नेक नहीं है।
वहीं, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री के रसम-पगड़ी कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि यह बेहद हृदय विदारक और दुखद खबर है कि हमारे प्रिय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है। उनका निधन न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे हरियाणा के लिए राजनीतिक क्षेत्र में एक युग का अंत है।